Uncategorizedबांदाव्यंग
Trending

डाक विभाग वित्‍तीय समावेशन, डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था, ई-गवर्नेंस व ई-कामर्स के प्रोत्साहन के लिए कर रहा पहल -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव –

 

गुजरात:-  डाक सेवाएं राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने के साथ ही देश को जोड़े रखने में भी खास भूमिका निभाती हैं। ‘डिजिटल इंडिया’, रिटेल एवं बैंकिंग सेवाओं को दूर-दराज के गाँवों तक पहुंचाकर ग्रामीणों को भी आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाती हैं। डाकघरों में एक ही छत के नीचे पत्र-पार्सल, बचत बैंक, बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डीबीटी, डिजिटल बैंकिंग, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उक्त उद्गार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद में विभिन्न मंडलों के प्रवर डाक अधीक्षकों, डाक अधीक्षकों, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक डाक अधीक्षकों और उपमंडलीय निरीक्षकों के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक सेवाओं से समाज के हर व्यक्ति को जोड़ना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। डाकघर अब निर्यात केंद्रों के रूप में भी काम कर रहा है, जहाँ ओडीओपी, जीआई और एमएसएमई उत्पादों को विदेश में भेजकर ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के उद्देश्य को सशक्त बनाया जा रहा है। डाक विभाग और इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक, देश के वंचित वर्गों को वित्‍तीय समावेशन, डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था, ई-गवर्नेंस और ई-कामर्स के दायरे में लाने के लिए तमाम पहल कर रहे हैं। पेंशनधारकों को घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र की सुविधा भी दी जा रही है। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के इस युग में, डाकघर अब भी अपनी परिवर्तनशील छवि के साथ नए आयाम स्थापित कर रहा है।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने उत्तर गुजरात परिक्षेत्र,अहमदाबाद में डाक सेवाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस परिक्षेत्र में वर्तमान में लगभग 38.23 लाख बचत खाते, 6.92 लाख आईपीपीबी खाते, 4.56 लाख सुकन्या समृद्धि खाते, 41 हजार महिला सम्मान बचत पत्र खाते संचालित हैं। 516 गाँवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम और 629 गाँवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ भी बनाया जा चुका है। पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष में 34 हजार से ज्यादा लोगों ने पासपोर्ट बनवाया। 1.12 लाख से ज्यादा लोगों ने डाकघर के माध्यम से आधार सेवायें प्राप्त कीं, वहीं 86 हजार से ज्यादा लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से सीईएलसी के अंतर्गत इसका लाभ उठाया। 21 हजार से ज्यादा लोगों को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से 6.7 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वित्तीय वर्ष के शेष महीनों में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया।

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक अहमदाबाद और गांधीनगर पीयूष रजक, वरिष्ठ अधीक्षक रेलवे मेल सर्विस गोविंद शर्मा, आईपीपीबी क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल मंत्री, सहायक निदेशक एम. एम. शेख, रितुल गांधी, डाक उपाधीक्षक अहमदाबाद वी एम व्हॉरा, डाक उपाधीक्षक गांधीनगर मंजुला बेन पटेल, डाक अधीक्षक एस आई मंसूरी, एस के वर्मा, एच सी परमार, लेखाधिकारी पंकज स्नेही सहित अहमदाबाद उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page