झूंसी नगर निगम के ड्राइवर व कर्मियों की दबंगई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खिड़की के सामने खड़ी कर देते हैं कूड़ा गाड़ी –

– मरीज परेशान कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हटवाया जा रहा कूड़ा गाड़ी।
आए दिन लोग होते हैं परेशान।
झूंसी:– झूंसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही नगर निगम का क्षेत्रीय कार्यालय है। जहां के दबंग और लड़ाकू किस्म के ड्राइवर व कर्मचारियों के द्वारा वहां पर आए दिन मरीजों तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के बीच झड़प देखने को मिलती हैं। बता दें कि नगर निगम के कर्मियों के द्वारा कूड़ा गाड़ियों को कूड़ा भरकर व खाली गाड़ियों को अस्पताल के पर्ची काउंटर के सामने व मरीज को दवा काउंटर के सामने ये गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे मरीज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
जब इसके लिए मरीजों या चिकित्सा विभाग के द्वारा गाड़ी हटाने के लिए कहा जाता है, नगर निगम कर्मी लड़ने के लिए भी तैयार हो जाते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह बताया गया कि इसकी शिकायत मौखिक रूप से यहां के जनरल अधिकारी से भी किया गया , लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
वहां की चिकित्सा टीम ने बताया कि इस समय अस्पताल के ओपीडी का समय प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक है। इसलिए मरीज 4:00 बजे तक अपना इलाज करने के लिए इस स्वास्थ्य केंद्र पर आते हैं।