झुग्गी बस्ती विस्तारक अभियान बहनों के स्वस्थ और सुरक्षित जीवन हेतु भाजपा सदैव तत्पर और तैयार भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा –
✍️प्रकाश मेहरा
दिल्ली:- दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा ने सोमवार को शहर की कई झुग्गी बस्तियों में स्वास्थ्य जागरूकता एवं सदस्यता अभियान चलाया।
मोर्चा महासचिव प्रियाल भारद्वाज ने लोधी रोड में महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए।
उन्होंने एक बयान में कहा कि “मोर्चा झुग्गी-झोपड़ियों वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है, ताकि वहां रहने वाली महिलाओं के सामने आने वाली विशिष्ट चुनौतियों का समाधान किया जा सके।”
बयान में कहा गया कि “महिलाओं ने केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है मोदी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।’’
महिला सशक्तिकरण की दिशा प्रेरणादायक: महासचिव
महासचिव प्रियाल भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा “मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता और सेनिटरी पैड वितरण का कार्यक्रम आज झुग्गी बस्ती विस्तारक अभियान के तहत कस्तूरबानगर विधानसभा , हरिजन कैंप , एंड्रयूजगंज मंडल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्षा वनथी श्रीनिवासन की गरिमामयी उपस्थिति ने आज के कार्यक्रम को विशेष बना दिया। उनके प्रेरणादायक विचारों ने महिलाओं को स्वच्छता और सशक्तिकरण की दिशा में जागरूक किया।”
महिला मोर्चा की महासचिव प्रियाल भारद्वाज के अनुसार, सदस्यता अभियान के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओं को भाजपा में शामिल किया गया।