Uncategorized

बांदा पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का किया गया भंडाफोड़

भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण किए गए बरामद 

बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों के निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी बबेरु राकेश कुमार सिंह के निकट पर्य़वेक्षण में थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भांड़ाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं । गौरतलब हो कि थाना बिसण्डा पुलिस शान्ति सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की तलाश हेतु भ्रमणशील थी इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम बिसण्डी में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में अवैध असलहों का निर्माण किया जा रहा है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा छापेमारी करते हुए घेराबन्दी कर मौके से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए हैं । निर्मित अवैध तमंचों को अभियुक्त द्वारा बांदा और आस-पास के जनपदों में 05 से 06 हजार रुपये में बेचा जाता था । पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्य की सराहना करते हुए पूरी टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम दिया गया ।

बरामदगी-

◾03 अवैध देशी तमंचा 315 बोर

◾01 अवैध देशी तमंचा 12 बोर

◾01 अवैध देशी तमंचा 32 बोर

◾04 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर

◾02 अवैध जिन्दा कारतूस 12 बोर

◾01 जिन्दा कारतूस 32 बोर

◾01 जिन्दा कारतूस 30 बोर

◾05 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर

◾02 अवैध खोखा कारतूस 12 बोर

◾03 अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचा 315 बोर

◾03 नाल पाइप लोहा 315 बोर

◾02 नाल लोहा 12 बोर

◾धौंकनी, ड्रिल मशीन,ग्राइंडर मशीन, छेनी, नोहाई, हथौड़ा छोटा/बड़ा, आरी, रेती स्प्रिंग, ब्लेड तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण

नोट-  कुल 05 निर्मित व 03 अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचा, 08 जिन्दा कारतूस, 07 अदद् खोखा कारतूस व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. अमर वर्मा पुत्र भगत वर्मा निवासी बिसण्डी थाना बिसण्डा जनपद बांदा ।

पंजीकृत अभियोग-

▪️मु0अ0सं0 542/2023 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसण्डा जनपद बांदा

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1. श्याम बाबू शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना बिसण्डा

2. उ0नि0  सुभाष चन्द्र चौकी प्रभारी ओरन

3. उ0नि0  रामआधार सिंह

4. कां0 विकास कुमार

5. कां0 पवन कुमार

6. कां0 उत्कर्ष शुक्ला

7. कां0 राजन अग्निहोत्री

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page