लखनऊ
Trending

जेब कतरों के गैंग का एक सदस्य हुआ गिरफ्तार, बाकी के दो हैं फरार –

लखनऊ:- दिनांक 10/08/2024 को राजकुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला ब्रह्मस्थान वार्ड नंबर 19 गोलाबाजार, थाना गोलाबाजार, जनपद गोरखपुर किसी कार्य से लखनऊ आया था, जहां थाना क्षेत्र चिनहट में दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने राजकुमार गुप्ता की जेब काटकर सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। 

    उक्त घटना के संदर्भ में वादी राजकुमार गुप्ता ने थाना चिनहट में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर थाना चिनहट पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था। मामले की कार्रवाई पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम/सर्विलांस टीम व थाना चिनहट पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो दो व्यक्ति स्प्लेंडर प्लस से और एक व्यक्ति ई रिक्शा में वादी के साथ पीछा करते हुए नजर आए, जो सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से पहले से ही मटियारी चौराहे पर आपस में बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए थे। 

    पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज सिंह के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम/क्राइम टीम व थाना चिनहट पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त वीरपाल उर्फ धीरू पुत्र संतराम निवासी ग्राम राठ थाना राठ जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया। 

    पुलिस द्वारा पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि अभियुक्त के साथ में दो और साथी राहुल व रितेश भी शामिल थे, जो अभी भी फरार हैं। पुलिस वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तलाश कर रही है। 

    अभियुक्त के कब्जे से एक सोने का हार, तीन जोड़ी सोने की झुमकी, दो जोड़ी सोने की सुई धागा (कान के टॉप्स), एक जोड़ी सोने का कान का टॉप्स, 5 सोने के लॉकेट, एक सोने की अंगूठी व घटना में प्रयुक्त वाहन स्प्लेंडर प्लस UP 91 V 0781 बरामद की गई। अभियुक्त वीरपाल उर्फ धीरू के गिरफ्तारी पर थाना चिनहट पुलिस ने धारा 303(2) के साथ 317(2) बीएनएस की अतिरिक्त धारा बढ़ाई है। 

    गिरफ्तार करने वाली थाना चिनहट पुलिस टीम से एसआई अभय नारायण पांडे, एसआई कपिल कुमार, प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक तिवारी, प्रभारी उप निरीक्षक खुर्शीद आलम, प्रभारी उप निरीक्षक विशाल यादव, विपिन कुमार, अमित कुमार व विनय शुक्ला शामिल थे। वहीं डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम/सर्विलांस टीम से एसआई कपिल कुमार, एसआई सतीश (प्रभारी सर्विलांस सेल), एसआई प्रशांत कुमार, मनोज सिंह, सचिन तोमर, हितेश कुमार व राहुल पांडे शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page