लखनऊ
जेएमबी के आतंकी की सात दिन की रिमांड मंजूर,लखनऊ लेकर आएगी एटीएस –

लखनऊ :– अल कायदा इंडियन सबकांटिनेंट, जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश और अंसारूल बांग्ला टीम के सदस्य मुफक्किर उर्फ हमीदुल्ला उर्फ साजिद अली मियां को सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिये जाने का आदेश विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार मिश्रा ने दिया है।
एटीएस उसे आज शनिवार कोलकाता जेल से हिरासत में लखनऊ लेकर आएगी।एटीएस उनसे पूछताछ करेगी। आतंकियों को लखनऊ लाया जा रहा है।
बता दें कि हमीदुल्लाह को एनआईए ने पिछले साल गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और यूपी में मुकदमे दर्ज हैं।