जिले मे 30 वारंटी गिरफ्तार

बांदा। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसपी के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। अनेक अभियोगों मे प्रभावी पैरवी के जरिए आरोपियों को कड़ी सजा दिलाए जाने को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन पर चलाए गये अभियान के चलते शुक्रवार को जिले के कई थानों क्षेत्रों से 30 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत मे पेश किया गया। अभियान के तहत कोतवाली नगर से पांच, थाना नरैनी से पांच, चिल्ला से चार, पैलानी से पांच, जसपुरा से तीन, तिंदवारी से तीन, गिरवां से एक, कमासिन एक, कोतवाली देहात एक, बदौसा एक व थाना मटौंध से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। इन वारंटियों मे कई गंभीर धाराओं मे अदालत नही पहुंच रहे थे इसी के चलते न्यायालय ने आरोपियो के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा कि जिले मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है। किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया मे बाधा पहुंचाने वाले तत्वों पर पुलिस कड़ी निगाह रखे हुए है।