जिला पंचायत की बैठक मे विकास कार्यों पर चर्चा

बांदा। जिला पंचायत सभागार मे अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल की अध्यक्षता मे बैठक हुई। अपर मुख्य अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने विगत बैठक बीती 7 जुलाई की कार्रवाई पढ़कर सुनाई। इसके पश्चात नव निर्वाचित सदस्य संगीता देवी को अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण कराया। बैठक मे पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2023-24, 739277402 एवं मूल बजट 358265475 स्वीकृति के लिए सदन मे प्रस्तुत किया गया। सदन ने सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया। अपर मुख्य अधिकारी ने पंचम राज्य वित्त एवं पंद्रहवां वित्त आयोग व अन्य मदों से वित्तीय वर्ष 2024-25 मे प्राप्त होने वाली धनराशि के तहत गाइडलाइन के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों मे कराए जाने वाले विकास कार्य योजना पर चर्चा की। सदन ने इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इसके पश्चात जिला स्तरीय अधिकारियों, जन सुनवाई, आईजीआरएस के जरिए प्राप्त निर्माण कार्यों को कराये जाने के पत्रों के संबंध मे विचार विमर्श हुआ जिसे सदस्यों ने अस्वीकृत कर दिया। अध्यक्ष ने सदस्यों से अन्य प्रस्ताव सदन के सामने रखने के लिए कहा गया इस पर सदस्य भरत सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों मे हाई मास्क लाइट लगवाए जाने की मांग की। सदस्य अब्दुल रईस ने कहा कि जिला योजना की बैठक ने सदस्यों द्वारा दिए गये प्रस्तावों को शामिल नही किया जाता है और न ही प्रस्तावों के संबेध मे किसी प्रकार की जानकारी दी जाती है। इस पर सदस्य इंद्रजीत यादव ने समर्थन करते हुए अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वह एक पत्र जिलाधिकारी को भेजकर सदस्यों के जिला योजना की बैठक मे बुलाए जाने के लिए कहा जाए एवं प्रस्तावों को प्राथमिकता के अनुसार शामिल किया जाए। बैठक मे जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा जिला पंचायत के सदस्य मौजूद रहे।