जिला अस्पताल के पास एकता जांच केंद्र मानकविहीन और फर्जी रिपोर्ट होने के कारण से जनता परेशान –

उन्नाव:– जिला अस्पताल के पास एकता जांच केंद्र मानकविहीन और फर्जी रिपोर्ट होने के कारण हुआ था सीज
अल्ट्रासॉउन्ड के लिए जिस डॉक्टर के नाम के कागज लगे थे वह इस जांच केंद्र में नही रहते मौजूद
फर्जी तरह से सेंटर चला रहा था एकता जांच केंद्र का मलिक
नोडल अधिकारी की मिलीभगत से ऐसे ही फर्जी तरीके से ब्लड जाँच भी चला रहा है एकता जांच केंद्र
डॉक्टर सुजेता सिंह के कागज लगा कर फर्जी तरीके से एकता जांच केंद्र और पैथोलॉजी चलाई जा रही थी
जबकि नियम ये है की जिसके कागज लगे हो वो ही काम करे और 24 घंटे सेंटर मे रहे ।
अगर कोई जाँच आती है तो मैडम के नाम पर मैडम का काम रोहित भारती कर रहा है।
सूत्रो के मुताबिक नोडल अधिकारी ने कहा की आप हमे दक्षिणा दे हम कार्यवाही नही करेंगे आप अवैध तरीके से चला है पैथोलॉजी और जांच केंद्र
मानक विहीन होने के चलते पत्रकारों की खबर के बाद एकता जांच केंद्र में लगा था ताला
सूत्रो के मुताबिक दोबारा जांच केंद्र खुलवाने के लिए नोडल अधिकारी ने लिया मोटी रकम
डॉक्टर के फर्जी कागज लगाकर संचालित हो रहा है अवैध रूप से पैथोलॉजी।