जिलाधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

बांदा। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड बड़ोखर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही एवं जमनीपुरवा का निरीक्षण किया। जमनीपुरवा मे दो शिक्षक उपस्थित मिले जबकि एक शिक्षक की बोर्ड परीक्षा मे ड्यूटी लगाई गयी है। यहां 83 छात्र पंजीकृत मिले। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता के बारे मे हिन्दी व गणित के प्रश्न पूंछे और गुणवत्ता परखी। उन्होने शिक्षकों को शिक्षण कार्य मे सुधार के निर्देश दिए। एक शौंचालय मे गंदगी मिलने तथा पेयजल के लिए लगी टोंटी को तत्काल ठीक कराने एवं सफाई के निर्देश दिए। इसके पश्चात डीएम ने डिंगवाही के प्राथमिक विद्यालय व आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां तीन अध्यापक मौजूद मिले। उन्होने कक्षा-5 के बच्चों से पुस्तकों को पढ़ाकर व गणित के प्रश्न पूंछकर जानकारी हासिल की। उन्होने शिक्षकों को निर्देश दिए कि कमजोर बच्चों को चिन्हित कर आगे बैठाएं और कमजोर बच्चों के रिवीजन क्लास सप्ताह मे दो दिन अवश्य आयोजित किए जाएं। उन्होने आंगनवाड़ी केन्द्र मे निरीक्षण के दौरान कक्षा-2 के बच्चों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मिड-डे-मील मे बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन एवं फल देने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रिंशी मौर्य, जिला पंचायत राज्य अधिकारी तथा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।