जिलाधिकारी जे0रीभा ने कार्यभार ग्रहण किया

बाँदा नवागन्तुक जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा ने कोषागार कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि शासन की सभी प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों एवं योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जायेगा तथा जन शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी। जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा इससे पूर्व उ0प्र0 शासन में निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण पद पर कार्य करने के साथ अन्य महत्वपूर्ण पदों में कार्यरत रही हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण कर्मचारी उपस्थित रहे।