जागरूकता के लिए बुलावा टोली

जागरूकता के लिए बुलावा टोली
बांदा। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर पालिका परिषद ने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के साथ ही बुलावा टोली का गठन किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। इसी के चलते शहर मंे लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 17 से 19 मई तक नगर पालिका के कर्मचारी घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कर अधीक्षक तेज बहादुर यादव ने बताया कि मतदान टोली में लगे सफाई नायक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं नगर पालिका के कर्मचारी अपने वार्डों में जाकर लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को नगर पालिका के सभी सफाई नायक तथा आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने शहर के लगभग सभी वार्डों के 6 हजार मकानों में पहुंचकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इसी प्रकार नगर पंचायत ओरन में लोकसभा चुनाव के ब्रांड एंबेस्डर पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया। बताते चलें कि मतदाताओं को हर हाल में वोट डालने के लिए डीएम की पहल पर अधिकांश सरकारी विभाग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।