सोनभद्र

जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए नगरवासी पहुंचे सदर विधायक के पास, सदर विधायक ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को किया निर्देशित –

सोनभद्र :– राबर्ट्सगंज नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर चौबीस कम्हारी शिव मंदिर के पीछे मूसलाधार बारिश की वजह से नाले का पानी मां विंध्यवासिनी ऑनलाइन केंद्र के सामने वाले रोड पर भारी मात्रा में जमा होने के कारण जलीय जीव घरों में प्रवेश कर रहे हैं।पानी भी घरों में घुसने की स्थिति में है जिसकी वजह से नागरिकों का आवागमन भी रुक गया है।

वही बजरंग दल के नगर मीडिया प्रभारी नीरज सिंह के नेतृत्व में सदर विधायक भूपेश चौबे को ज्ञापन सौंपकर लोगों ने मदद की गुहार लगाई।मामले की गम्भीरता को देखते हुए सदर विधायक ने नगर के अधिशाषी अधिकारी(E O) को फोन कर समस्या को दूर करने का निर्देश दिया।नीरज ने बताया कि वार्ड के वासी चार-पांच दिन से जल-जमाव की समस्या से जूझ रहे है।पानी इकट्ठा होने के कारण लोगों को गम्भीर विमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है।उन्होंने बताया कि नगरपालिका की अध्यक्ष से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन उन्होंने कोई भी रुचि नही दिखाई, तब सारे वार्ड वासी सोनभद्र के जनसेवक के नाम से विख्यात सदर विधायक भूपेश चौबे के पास गए और जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई।उन्होंने कहा कि विधायक जी के द्वारा प्राप्त निर्देश पर ईओ साहब मौके पर पहुंचे और जल निकासी के लिए लगातार प्रयासरत हैं।वहीं युवक मंगल दल के जिला कार्यसमिति सदस्य सर्वेश पाठक ने कहा जहाँ हमारी सरकार डेंगू,मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से दूर रहने के लिये कई प्रकार के कार्यक्रम चला रही है ऐसे में इतना बड़े जल-जमाव को नही हटाया गया तो निश्चय ही स्थानीय लोगों को कई प्रकार की विमारियों का सामना करना पड़ सकता है।उक्त अवसर पर सुशील द्विवेदी,अरविन्द शुक्ला,सत्येंद्र जैसवाल, प्रदीप सिंह,आभा गुप्ता आदि लोग रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page