Uncategorized
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ –

जम्मू-कश्मीर :– कुलगाम के हादीगाम गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बुधवार रात से शुरू हुआ एनकाउंटर गुरुवार सुबह तक जारी है। अभी तक किसी के भी मारे जाने की खबर नहीं है।
सुरक्षाबलों को हादीगाम गांव आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की। इसके बाद से ही एनकाउंटर जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और आर्मी मौजूद है। सुरक्षाबलों ने इलाकों की घेराबंदी कर ली है। किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2-3 आतंकी के छिपे होने की सूचना है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।