जन संपर्क अभियान जोरों पर

जन संपर्क अभियान जोरों पर
बांदा। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी का जन संपर्क अभियान जोरों पर है। बुधवार को प्रत्याशी मयंक द्विवेदी लाव-लस्कर के साथ पिपरौड, हन्न, सुहैल बराछी, चदहा, कटैया खादर, सिरवाल माफी, बिलहौरा, देवहटा, गोबरौल होते हुए कस्बा छीबों पहुंचे। वहां प्रत्याशी मयंक द्विवेदी ने व्यापारियों, युवाओं तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया इसके पश्चात मयंक का काफिला ग्राम पिपरिया, माफी, सिकरी, अमान अमवा, भदेहरा, बरूआ, तीर मऊ, रूपौली, रंगौली होते हुए ग्राम भटेट पहुंचकर जन संपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी ने क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 20 मई को चुनाव चिन्ह हांथी पर बटन दबाएं। मौजूद लोगों ने हांथ उठाकर समर्थन का भरोसा दिया। मयंक ने बताया कि सभी समाज के लोगों, माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से मिल रहे भारी जन समर्थन के लिए उन्होने लोगों का आभार जताया। उन्होने भरोसा दिया कि यदि सबके सहयोग से सांसद चुनकर सेवा का अवसर मिला तो चित्रकूट व बांदा जिले का विकास, कृषि, सिंचाई, शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए सभी के मान-सम्मान के लिए अपना जीवन समर्पित करूंगा तथा पूरे 5 साल बीच में रहकर रिपोर्ट कार्ड दूंगा।