जन शिक्षण संस्थान मे कार्यक्रम आयोजित

बांदा। जन शिक्षण संस्थान मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व उपभोक्ता फोरम न्यायाधीश भूपेन्द्र शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शालिनी जैन रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर संस्थान के निदेशक मोहम्मद सलीम अख्,तर ने किया। उन्होने दिए जा रहे व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं से अपील की, कि समाज के विकास मे सभी को सक्रियता अवश्य दिखानी चाहिए। कहा कि यदि सक्रियता नही दिखाते तब यह हम लोगों की जागरूकता की कमी मानी जाएगी। इस कार्य मे विशेष रूप से महिलाओं को समाज के सामने आगे आना होगा। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी सौम्य खरे ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शक्ति एवं देवी के रूप मे बताया। कहा कि नारी शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होने नारी शक्ति का अभिवादन करते हुए नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो, टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आश हो। हर जान का तुम ही तो आधार हो, नफरत की दुनिया मे तुम ही तो प्यार हो। उठो, अपने अस्तित्व को संभालों, एक दिन ही नही, हर दिन के लिए तुम खास हो। विशिष्ट अतिथि शालिनी जैन ने संस्थान द्वारा जिले मे किए जा रहे कार्यक्रमों तथा महिलाओं को विशेष रूप से व्यवसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण देने के पश्चात उन्हे आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए प्रेरित करने तथा सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी कल्चर आदि कोर्सों के जरिए आय को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि भूपेन्द्र शुक्ला ने कहा कि महिलाओं को समाज मे विशेष दर्जा मिलना चाहिए। समाज मे धीरे-धीरे महिलाओं मे जागरूकता बढ़ रही है और वह अपने अधिकरो एवं कर्तव्यों से अवगत हो रही हैं। इस अवसर पर संस्थान के लेखाकार लक्ष्मीकांत दीक्षित, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मयंक सिंह, क्षेत्र सहायिका कुमारी शिवांगी द्विवेदी, अनुदेशिका सीता तिवारी, पारूल सिंह सहित बड़ी संख्या मे लाभार्थी मौजूद रहे।