Uncategorized

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भरी हुंकार

 

बांदा। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने संपूर्ण भागीदारी यात्रा का शुभारंभ महोबा रोड स्थित टोल प्लाजा से किया। संपूर्ण भागीदारी यात्रा का रविवार को जिला मुख्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताआें एवं समर्थकों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ पंचशील की पगड़ी पहनाकर तथा बुद्ध प्रतिमा भेंटकर तथा अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ देकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के समय लोग आते हैं और हमारा वोट लेते हैं तथा जब जीत कर चले जाते हैं तो पांच किलो अनाज व कुछ पैसे देते हैं। जब वह जीत कर जाते हैं तो उनका बेटा डॉक्टर, इंजीनियर और सिविल सर्विस मे जाता है जबकि हमारे बच्चों को चपरासी की नौकरी भी नसीब नही होती। कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान मे जो व्यवस्था की है उसके तहत हम उस लड़ाई को तेज कर सकें और अपने बच्चों का हक हासिल करा सकें। उन्होने कहा कि जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है यह सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन करेगी। यात्रा मे साथ चल रहे राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अजीत प्रताप कुशवाहा, मुख्य महासचिव डॉ संतोष लोधी, महासचिव राष्ट्रीय संगठन मंत्री पटेल विजय नारायण वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रसेन पाल, किरन कुशवाहा व बड़ी संख्या मे राष्ट्रीय व प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page