छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

बांदा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु खानकाह इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई हाथों में स्लोगन लिए बच्चों के द्वारा समाज को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि एक महिला या छात्रा अपने माता-पिता के साथ कब तक रहेगी उसे विद्यालय, कोचिंग एवं अन्य कार्यों के हेतु घर से निकल कर अकेले रास्ते को तय करना पड़ेगा ऐसे में समाज के सभी मनुष्यों एवं नागरिकों का यह दायित्व है कि समाज की ऐसी सभी लड़कियों, महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो समाज को ऐसे वातावरण का निर्माण करना पड़ेगा शिक्षक मोहम्मद बाकर ने कहा कि झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई ,अवध की सह-शासिका बेगम हजरत महल तथा आधुनिक भारत में महिलाएं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ,लोकसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रही हैं साथ ही साथ सभी क्षेत्रों में लगातार लड़कियां आगे बढ़ रही हैं संपूर्ण भारत वर्ष में छात्राओं के अंदर शिक्षा के प्रति बहुत बड़ा बदलाव परीक्षाफल में देखा जा रहा है ऐसे में देश-प्रदेश एवं समाज के नागरिकों का यह दायित्व है कि वह समाज की सभी बालिकाओं को पूरी तरह से सुरक्षा दें, सभी बालिकाएं हमारी बेटियां हैं यह मस्तिष्क में हमेशा के लिए बैठाना पड़ेगा साथ ही साथ समाज को यह भी समझना पड़ेगा कि जिस प्रकार हम अपने लड़कों को आगे बढ़ा रहे हैं ठीक उसी प्रकार अपनी लड़कियों को भी बिना किसी भेदभाव किये उन्हें आगे बढ़ाना है रैली एवं कार्यक्रमों में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे व्यायाम शिक्षक शाहिद वली खान के द्वारा छात्र-छात्राओं को अरुणाचल प्रदेश व मेघालय में खेले जाने वाले खेल स्पर्धाओं का आयोजन भी विद्यालय में किया गया साथ ही साथ बच्चों को खेल के प्रति रुचि रखने से संबंधित ज्ञान दिया गया