चेन स्नैचर विशाल मौर्या मुठभेड़ में घायल –

वाराणसी:- बड़ागांव थाना क्षेत्र में शनिवार/रविवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस और एसओजी टीम को देख कर चेन स्नैचर विशाल मौर्या बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें विशाल मौर्या के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त को पीएससी गंगापुर, मंगारी भेजा गया है।
विशाल पूर्व घटनाओं में भी रहा शामिल –
विशाल मौर्या बड़ागांव थाना क्षेत्र में हुई चेन छिनैती की घटना में शामिल था। इसके अलावा, 16 मार्च को भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा में भी चेन स्नैचिंग की घटना में इसकी संलिप्तता पाई गई थी।
पुलिस टीम की भूमिका –
इस मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा और थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक पंकज चौहान, संदीप पांडेय, आनंद सिंह, अभिषेक सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।