चित्रकूट में 14 नवंबर तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध
बाँदा में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन इस प्रकार है

बांदा अमावस्या मेला जनपद चित्रकूट के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद बांदा में भारी वाहनों के प्रवेश के लिये डायवर्जन लागू किया गया है ।
आगामी अमावस्या मेला जनपद चित्रकूट के अवसर पर विभिन्न जनपदों से जनपद बांदा होकर सड़क मार्ग से पैदल तथा वाहनों से श्रद्धालु जनपद चित्रकूट के लिये जाते हैं तथा रास्ते में कई स्थानों पर सड़क किनारे विश्राम करते हैं । जनपद चित्रकूट में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के कारण भारी वाहनों का जनपद चित्रकूट में दिनांक- 10.11.2023 से 14.11.2023 तक प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है, जिसको दृष्ष्टिगत रखते हुए जनपद बाँदा में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन निम्न प्रकार से किया गया है ।
1. जनपद महोबा व हमीरपुर की तरफ से आने वाले वाहन मवई बाईपास से महोखर बाईपास होते हुए पल्हरी तिराहा से बबेरु से औगासी होते हुए जनपद फतेहपुर जायेंगे ।
2. गिरवां की तरफ से आने वाले वाहनों को खुरहण्ड से बिलगांव से बबेरु से औगासी होते हुए जनपद फतेहपुर जायेंगे ।
3. नरैनी से आने वाले वाहनों को अतर्रा से बिसण्डा से बबेरु से औगासी होते हुए जनपद फतेहपुर जायेंगे ।
4. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट की तरफ जाने वाले वाहन अतर्रा टोल से उतरकर बिसण्डा से बबेरू से औगासी होते हुए जनपद फतेहपुर जायेंगे ।