चढ़दीकला क्लासेज़ के तत्वावधान में नियमित बच्चों के लिये निःशुल्क फिल्म “बीबी रजनी” प्रदर्शन का आयोजन किया गया –

लखनऊ:- गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा संचालित चढ़दीकला क्लासेज़ के तत्वावधान में नियमित बच्चों के लिये 15 सितंबर 2024 को बच्चों के लिए एक विशेष निःशुल्क फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के विभिन्न हिस्सों से 10 वर्ष से ऊपर के बच्चों ने भाग लिया।
फिल्म “बीबी रजनी” सिख इतिहास की एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है। यह फिल्म ईश्वर में विश्वास, आस्था और धैर्य का संदेश देती है। बीबी रजनी जी की कथा यह दर्शाती है कि कैसे एक सच्चे विश्वास और ईश्वर में आस्था से जीवन में चमत्कार हो सकते हैं।फिल्म की कहानी में योगपीठ सिंह का करैक्टर ज़बरदस्त होने के साथ ही पूरी फ़िल्म ने बच्चों को काफ़ी प्रभावित किया
मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा आलमबाग से एमराल्ड मॉल तक पिक और ड्रॉप की सुविधा गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा प्रदान की गयी । बच्चों और अभिभावकों के लिए एकत्रित होने का स्थान गुरुद्वारा आलमबाग रखा गया । चडदीकला क्लालस में नियमित आने वाले बच्चों के लिये आगे भी ऐसे प्रयास ज़ारी।
गुरुद्वारा आलमबाग के निर्मल सिंह त्रिलोक सिंह. हरजीत सिंह. परमजीत सिंह. हरविन्दर सिहं. परविन्दर सिहं. इकबालसिंह.रतपालसिंह. अन्य मेंबर ने पिक्चर का आनंद लिया l