घर में दीप जलाकर दीपावली जैसा माहौल बनाएं – छात्रसंघ

घर में दीप जलाकर दीपावली जैसा माहौल बनाएं – छात्रसंघ
बादा छात्रसंघ परिवार द्वारा छात्र नेताओं के नेतृत्व में विशाल निवेदन यात्रा निकाली गई जिसमें छात्र नेताओं ने 22जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को कैसे उत्साह पूरक मनाया जाए का आग्रह ले के बांदा की मुख्य बाजार में यात्रा निकालकर निवेदन किया जिसमें छात्र नेताओं ने शहर वासियों के तिलक चंदन लगाकर ,पर्चे बाट कर कुछ निम्न बिंदुओं के साथ आग्रह किया पर्चे में प्रथम बिंदु था प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम सभी की वेशभूषा संस्कृत हो जैसे धोती कुर्ता पहनकर तिलक लगाकर घरों से निकले, दूसरा बिंदु था घर में दीप जलाकर दीपावली जैसा माहौल बनाएं, तीसरा बिंदु था घर में पूजा पाठ इत्यादि कर सनातन क्या है, अपने बच्चों को बताएं ,चौथा बिंदु था गरीबों के पास जाकर वस्त्र भोजन मिठाई बाटे आदि चीजों का आग्रह किया छात्र भगवा झंडा लिए थे निवेदन यात्रा पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय से उठकर बलखंडी नाका से होते हुए महर्षि देवी महर्षि देवी होते हुए चौक बाजार कोतवाली छोटी बाजार होते हुए सारंग होटल के पास समापन हुई छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा सभी शहर वासी शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार की तरह प्राण प्रतिष्ठा का दिन मनाए यह हमारे जीवन काल में बहुत ही सुंदर पल है छात्र नेता अभय प्रताप सिंह ने कहा हम सभी छात्र इस दिन को ऐसा मानेंगे कि वह ऐतिहासिक होगा छात्र नेता सुशील त्रिवेदी ने कहा हमने अपने जीवन काल में नहीं सोचा था कि हम राम मंदिर बनते देख पाएंगे छात्र नेता शैलेंद्र वर्मा ने कहा हम सभी सनातनी बेहद खुश हैं यह हमारे लिए गौरव का पल है छात्र नेता दीपक गुप्ता ने कहा प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हम सभी मिलकर के भजन संध्या का कार्यक्रम रखेंगे छात्र नेताओं ने शहरवासियों को बधाई दी व मंदिर बनने की खुशी जताई इस मौके पर छात्र नेता लव सिन्हा ,अभय प्रताप सिंह ,सुशील त्रिवेदी ,शैलेंद्र वर्मा ,यश राज ,दीपक गुप्ता ,प्रशांत गुप्ता ,हरिओम सिंह ,योगेंद्र सिंह पाल, सुभांशु सिंह चौहान,देवेश मोनू,भूपेंद्र यादव,बाबू राम निषाद, उदय प्रताप सिंह,सुधांधु खरे,शिवा शुक्ला,आशीष सोनकर ,राहुल सिंह,मनीष तिवारी ,ऋषि यादव, गौरव सिंह, विकास सविता, सत्यम यादव, शुभम पटेल, मयंक गुप्ता,शुभम गुप्ता ,शिवम त्रिपाठी, रुद्र ,सुंदरम सेंगर,आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।