गेहूं की सरकारी खरीद 15 मार्च से

बांदा। जिले मे गेहूं की खरीद सरकारी केद्रों मे 15 मार्च से शुरू होगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष गेहूं की खरीद 15 दिन पहले शुरू हो रही है और यह 15 जून तक चलेगी। जनपद में खरीद के लिए 58 केंद्र खोले गए हैं किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी है। पंजीकरण 1 जनवरी से प्रारंभ हो गया है, जिन किसानों ने बीते वर्ष धान व गेहूं खरीद में पंजीकरण कराया था उन्हें नवीन पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। पुराने पंजीकरण में सूचनाओं को संशोधित करना होगा, गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 150 रुपए प्रति कुंतल अधिक है। गेहूं का भुगतान किसानों के बैंक खाता में किया जाएगा जो आधार लिंक एवं एनपीसीआई में मैप्ड होंगे। जिला विपणन अधिकारी ने कहा कि जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1800 150 या जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी व विपणन निरीक्षक से जानकारी की जा सकती है
।