गाजियाबाद में BJP नेत्री उदिता त्यागी की भिक्षा यात्रा, 108 दिन तक नहीं खाएंगी अन्न –

गाजियाबाद :– BJP नेत्री एवं समाजसेवी डॉक्टर उदिता त्यागी ने 108 दिन की भिक्षा यात्रा रविवार से शुरू की। डासना देवी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज की सुरक्षा हेतु पर्याप्त धन व्यवस्था के लिए उन्होंने ये भिक्षा यात्रा शुरू की है। भिक्षा यात्रा पूरी होने तक उदिता त्यागी अन्न ग्रहण नहीं करेंगी और नंगे पैर रहेंगी। बता दें कि उदिता त्यागी लंबे वक्त से इस मंदिर से भी जुड़ी हुई हैं।
राजनगर में अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि महासंघ के मुख्य संरक्षक रविंद्र त्यागी के आवास से ये भिक्षा यात्रा प्रारंभ हुई है। इस मौके पर रविंद्र त्यागी ने एक लाख रुपए का दान दिया। रविंद्र त्यागी ने कहा, ये केवल शुरुआत है। हम धर्म की रक्षा के लिए दान देते रहेंगे। मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष नीरज त्यागी ने अपूर्ण पड़े परशुराम भवन के लिये पांच लाख रुपए का दान दिया।
उदिता त्यागी ने कहा, 108 दिन तक चलने वाली इस भिक्षा यात्रा में वो एक हजार लोगों से भिक्षा मांगेंगी। इसमें उन्हें जो कुछ भी मिलेगा, उसे शिवशक्ति धाम डासना को समर्पित कर देंगी। भिक्षा यात्रा के पूर्ण होने तक वो अन्न नहीं खाएंगी और न ही पैरों में जूते-चप्पल पहनेंगी।