गर्मी के कारण रही मतदान में कमी

गर्मी के कारण रही मतदान में कमी
बांदा। जिले में भीषण गर्मी के चलते मतदान प्रतिशत में गिरावट देखी गयी। बीते तीन दिन से गरम हवाओं के कारण लोग सुबह-शाम ही घर से निकल रहे हैं। शहर में मतदान के लिए शाम 5 बजे से लोगों की संख्या बढ़ी लेकिन मतदान का समय 6 बजे तक होने के कारण देर से पहुंचे कई मतदाताओं को वोट डालने से वंचित होना पड़ा। सोमवार को सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान की गति तेज रही लेकिन ज्यों-ज्यों धूप तेज हुई त्यों ही मतदान में कमी होने लगी। सुबह 7 से 9 बजे तक 14.15 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले जबकि 9 से 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 29 फीसदी के आस-पास रहा। इसी प्रकार 11 बजे के बाद मतदान में कमी आने लगी और यह 1 बजे तक 40.20 प्रतिशत के पास ठहर गया। 1 से 3 बजे तक बांदा-चित्रकूट लोकसभा में मतदान प्रतिशत 48.65 पर पहुंचा। इसी तरह 3 से 5 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 57.3 फीसदी हो गया। जिले में 5 बजे तक विधानसभा बबेरू में 56.7, नरैनी में 58.11, बांदा 57.61, चित्रकूट 58.79 एवं मानिकपुर में 55.74 प्रतिशत को पार कर गया