
✍️नवीन तिवारी
वाराणसी :- मैदागिन गोलघर साड़ी मंडी इलाके में अवैध रूप से चल रहे खेतान गेस्ट हाउस (K-60/17) से गायब हुई बिहार की महिला
पुलिस, प्रशासन और पर्यटन विभाग की कड़ाई के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा है मंदिरों और गंगा घाट के इलाकों में अवैध गेस्ट हाउस
रंगम फिल्म्स के माध्यम से कलाकार बनें और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारें –
बताया जाता है कि श्रीमती इंदु देवी उम्र- 62 साल, लंबाई- 5 फीट 3 इंच, रंग- गेहुआ, पोशाक- लाल कॉटन साड़ी, पति का नाम- उमाशंकर प्रसाद रहने वाले बिहार के खगड़िया जिला के विद्याधार इलाके की महिला परिवार के साथ आकर चार दिनों पहले रुकी थी अवैध रूप से संचालित हो रहे कोतवाली थाना अंतर्गत गोलघर साड़ी मंडी के खेतान गेस्ट हाउस में 23 जुलाई 2024 को 3 दिनों पहले पति उमाशंकर प्रसाद निकला था अवैध रूप से संचालित खेतान गेस्ट हाउस से किसी काम से जिसके वापस आने पर नहीं मिली उसकी पत्नी श्रीमती इंदु देवी।
लापता महिला का परिवार अभी भी उसी अवैध गेस्ट हाउस में है रुका हुआ और दिन-रात परेशान होकर कर रहा है खोजबीन इंदु देवी का