प्रयागराज
Trending

खुसरोबाग में अमरूद की नर्सरी तैयार,पॉली हाउस में होंगे 15 हजार पौधे ;प्रयागराज अमरूद की शान बढ़ेगी, उच्च गुणवत्ता वाले फलों का होगा उत्पादन –

 

✍️- बालेन्द्र कुमार बलराम 

प्रयागराज:- अमरूद को ‘गरीबों का सेब’ कहा जाता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक तत्वों से भरपूर फल है। प्रयागराज के अमरूद की चर्चा होती है, तो इसकी खुशबू और मिठास दुनिया भर में अलग पहचान दिलाती है। यही वजह है कि उद्यान विभाग ने जनपद प्रयागराज अमरूद की शान को और ऊंचाई देने की पहल की है। खुसरोबाग परिसर में करीब पांच सौ वर्गमीटर भूमि पर पॉली हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। इस पॉली हाउस में विशेष रूप से अमरूद की उच्च गुणवत्ता वाली प्रजातियों की नर्सरी तैयार होगी। उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यहां करीब 15 हजार से अधिक पौधे तैयार किए जाएंगे, जिन्हें बाद में अमरूद के बागों में रोपित किया जाएगा। उद्यान प्रभारी वी.के. सिंह ने बताया कि पॉली हाउस को लाखों रुपये की लागत से सफेद चादर से तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य गुणवक्ता युक्त पौधे तैयार करना है, ताकि जब ये पौधे पेड़ का रूप लें, तो उनसे बेहतरीन अमरूद की पैदावार हो सके। नर्सरी में सफेदा, धवन, सेबिया और इलाहाबादी समेत कई प्रजातियों के पौधे तैयार होंगे। इस नर्सरी से तैयार पौधे किसानों और बागवानों के लिए वरदान साबित होंगे। गुणवत्तापूर्ण पौधे मिलने से उत्पादन भी अधिक होगा और अमरूद की पहचान को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। खासकर इलाहाबादी अमरूद, जिसकी मिठास और सुगंध दुनियाभर में मशहूर है, उसकी मांग और बढ़ेगी। प्रयागराज के अमरूद की मिठास और सफेदी उसे खास बनाती है। यहां की जलवायु और मिट्टी इसे अलग स्वाद देती है। यही वजह है कि इसे जीआई टैग भी मिल चुका है। अब पॉली हाउस में तैयार होने वाले पौधे इस पहचान को और मजबूत करेंगे। उद्यान विभाग की योजना है कि भविष्य में और भी पॉली हाउस तैयार किए जाएं, ताकि किसानों को आसानी से पौधे उपलब्ध हो सकें और खेती में नई तकनीक से उत्पादन बढ़ाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page