खुले में शराबखोरी करते 452 गिरफ्तार;पुलिस चला रही अभियान –

गाजियाबाद:- नए साल से लगातार जिले में पुलिस खुले में शराबखोरी करने वालों की धर पकड़ में लगी है। उसी के चलते मंगलवार की शाम 7:00 से लेकर रात 9:00 तक सिटी और देहात जोन में पुलिस ने अभियान चलाकर 452 लोगों को पकड़ा।
इस आरोप में हुई गिरफ्तारी –
शराब ठेकों के आसपास व सड़क के किनारे सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब का सेवन किया जा रहा था । जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । इस आरोप में पकड़े गए सभी लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया व उनका मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई ।
अभियान में ये रहे शामिल –
इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई ।
ट्रांस हिंडन जोन में थानावार गिरफ्तारी
थाना इन्दिरापुरम–28 कौशाम्बी–22
खोड़ा–13
साहिबाबाद–29
लिंकरोड़–23
शालीमार गार्डन–19
टीलामोड़–24
कुल–158
सिटी जोन में थानावार गिरफ्तारी –
कोतवालीसिटी-26
विजयनगर