प्रयागराज
Trending

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी,एडीजी अमिताभ यश ने कहा-परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा पर –

 

 

प्रयागराज:- महाकुंभ नगर; अपने तीन खालिस्तानी आतंकियों की मौत से प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का आतंकी गुरपवंत पन्नू बिलबिला रहा है।पन्नू ने वीडियो जारी कर विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में इसका बदला लेने की धमकी दी है।अमेरिका से आतंकी पन्नू ने धमकी भरा एक वीडियो जारी किया है और सोमवार को यूपी पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों को निर्दोष बताते हुए इसका बदला महाकुंभ में लेने की बात कही है।बरहाल पन्नू कई बार भारत को ऐसी गीदड़भभकी दे चुका है,लेकिन मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है तो एजेंसियां उसकी धमकी के बाद और सतर्क हो गईं हैं।

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की सुरक्षा का जिम्मा खुद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने ले लिया है।खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद एडीजी ला एंड आर्डर अमिताभ यश महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे।अमिताभ यश ने घोड़े पर बैठकर महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मीडिया से बातचीत में अमिताभ यश ने कहा कि पुलिस हर तरह की धमकी की निगरानी कर रही है।यह कोशिश की जा रही है कि महाकुंभ पूरी तरह सुरक्षित के साथ ही दिव्य और भव्य रहे,सभी तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं,जल,थल और नभ तीनों ही जगह से निगरानी की जाएगी।भरोसा दिलाता हूं कि आस्था के इस आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में यूपी पुलिस अपना बेस्ट प्रदर्शन करेगी,महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर हर तरह के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

अमिताभ यश ने कहा कि किसी शरारती तत्व द्वारा की गई या प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए लगातार मॉक ड्रिल की जा रही है,श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के भी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं,अभी तक जो व्यवस्थाएं सुरक्षा के मद्देनजर कीऊ गईं है वह संतोषजनक है।पुलिसकर्मी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें, इसलिए सभी की ट्रेनिंग कराई जा रही है,पानी के अंदर से भी निगरानी कराई जाएगी।इसके साथ ही हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।

अभिताभ यश ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे फेस रिकॉग्निशन और हेड काउंट किए जाएंगे,यहां आने वाले हर व्यक्ति को जांचा परखा जाएगा,हर आयोजन पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी,जो बचे हुए काम हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी गई है।घुड़सवार पुलिस के जरिए भी निगहबानी करने और क्राउड कंट्रोल करने का काम किया जाएगा।यूपी पुलिस के लिए महाकुंभ एक ऐसे अवसर की तरह है, जिसमें हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।

बता दें कि सोमवार को पीलीभीत जिले में तीन खालिस्तानी आतंकी वीरेंद्र सिंह,गुरविंदर सिंह और जसनप्रीत सिंह के एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अमेरिका से वीडियो जारी कर कहा कि वह इस घटना का बदला महाकुंभ 2025 में लेगा।वीडियो में आतंकी पन्नू ने कहा कि तीन तारीखें याद कर लें। 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी को बदला लिया जाएगा।पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। पन्नू ने कहा है कि महाकुंभ को हिंदुओं का आखिरी महाकुंभ कर देंगे।यह संघर्ष 1984 से जारी है,निर्दोष सिखों की हत्या हो रही है,सिखों का उत्पीड़न हो रहा है,एक ही समाधान है कि खालिस्तान बनाया जाए। पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।यूपी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।ड्रोन और फेस रिकग्निशन कैमरों जैसी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

बताते चलें कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ को लेकर सुरक्षा में सात स्तरीय इंतजाम किए गए हैं।पूरे मेला क्षेत्र में ड्रोन तैनात होंगे,जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे, संवेदनशील इलाकों और प्रवेश द्वारों पर फेस रिकग्निशन तकनीक से लैस कैमरे लगाए गए हैं,संभावित साइबर हमलों को रोकने के लिए एक विशेष साइबर यूनिट काम कर रही है, एनएसजी और एटीएस की विशेष टीमें तैनात रहेंगी,जल,थल और वायु सुरक्षा में नदियों में गश्त के लिए स्पेशल बोट और वायुसेना के हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है।महाकुंभ में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page