
✍️नवीन तिवारी
वाराणसी- रामनगर में स्पंदन सामाजिक संस्था ने आखिर उठाई आवाज़ कोलकाता में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुए वीभत्स घटना के मद्देनज़र महिला सुरक्षा पर सशक्त आवाज़ उठाई और पीड़िता को इंसाफ दिलाने एवं दोषियों को सज़ा दिलाने हेतु आज रामनगर के शास्त्री चौक से मृतक ट्रेनी महिला
चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित कर रामनगर स्पंदन की अध्यक्षा विभु पाण्डेय ने संस्था के कार्यकर्त्ता एवं अन्य संस्थाओं के कारकर्ताओं सहित नगर के सम्मानित वर्ग के लोगों सहित महिलाएं एवं पुलिस उपस्थित रही संस्था की अध्यक्षा विभु पाण्डेय ने युवतियों को आत्मसुरक्षा हेतु प्रेरित किया तथा सरकार से दोषियों को फांसी देने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसे घृणित कार्यों की पुनरावृति न हो।