कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामला में पुलिस ने भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी और आरजी कर अस्पताल के दो डॉक्टरों को जारी किया नोटिस –

कोलकाता:– कोलकाता में 32 वर्षीय प्रशिक्षु महिला डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है,लेकिन बंगाल पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।बंगाल पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता लॉकेट चटर्जी और आरजी कर अस्पताल के दो डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है।इस मामले के कथित आरोपी संजय राय पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है।कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को ड्यूटी के दौरान महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।देशभर के डॉक्टर भी इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के दावों को बंगाल सरकार ने नकारा –
कोलकाता पुलिस ने आरजी कर अस्पताल के डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के संबंध में अफवाह फैलाने के मामले में दो डॉ. कुणाल सरकार और डॉ. सुबर्नो गोस्वामी को नोटिस जारी किया है।पुलिस की ओर से भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी को भी नोटिस जारी किया गया है।इन सभी को आज दोपहर 3 बजे पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। डॉ. सुबर्नो गोस्वामी ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देकर दावा किया था कि उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी है और उसमें 150 ग्राम सीमेन पाया गया है, पेल्विक हड्डी में फ्रैक्चर है और यह गैंगरेप का मामला है।कोलकाता पुलिस ने इन सभी दावों को फर्जी खबर बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात नहीं कही गई है।
सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि संजय राय के मोबाइल से काफी पॉर्न वीडियो मिली हैं।ऐसे में सीबीआई अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आरोपी ने इससे पहले भी तो किसी जुर्म को अंजाम नहीं दिया है।ऐसा माना जा रहा है कि साइकोलॉजिकल टेस्ट में संजय राय के कई राज सामने आ सकते हैं।