कोतवाली पुलिस ने किए 4 चोर गिरफ्तार

बांदा। कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीती 13 जनवरी एवं 10 फरवरी की रात मे शहर कोतवाली क्षेत्र से दुकानों मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस बारे मे कोतवाली नगर मे रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी करने वाले चार आरोपियों को नये पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी किए गये 3927 रुपये और घटना मे प्रयुक्त अवैध 315 बोर देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों मे चुन्नू पुत्र चंदू ग्राम बांसी थाना गिरवां, सुबराती पुत्र साबित ग्राम गोखिया थाना अतर्रा, अमन सोनी पुत्र किशन सोनी निवासी मोचियाना कालवन गंज व दीपेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र चंद्रपाल जरैली कोठी कोतवाली नगर शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अनूप कुमार दुबे, सिविल लाइन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक परवेज अहमद, चौकी प्रभारी बलखण्डीनाका विवेक त्रिपाठी, यज्ञ नारायण भार्गव, कां0 गोकरण सिंह व कुलदीप पाल रहे। एक अन्य घटना मे तिंदवारी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा 315 बोर के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। कस्बा तिंदवारी निवासी रामनरेश द्विवेदी मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी कर खेत गये थे इसी दौरान अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली। इस मामले पर थाना तिंदवारी मे रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे इसी के चलते सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तिंदवारी-बबेरू मार्ग क्योटरा पुलिया के पास से इन्हे गिरफ्तार कर लिया।