
बजट-2025 :-
दिल्ली :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट (Budget 2025) लोकसभा में पेश कर दिया है. यह बजट युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है. वहीं गरीब, मिडिल क्लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है. साथ ही वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी छूट का ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. वहीं कुछ चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिस कारण बहुत सी चीजें सस्ती हुई हैं. आइए जानते हैं बजट में हुए ऐलान के बाद कौन-कौन सी चीजें सस्ती और महंगी हो सकती हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है, जिससे कुछ चीजों के दाम कम होने की उम्मीद है. खासतौर पर इलैक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़ी वस्तुएं अब सस्ती हो जाएंगी. इलैक्ट्रॉनिक्स
दवाइयां –
36 जीवनरक्षक दवाएं
कैंसर की दवाएं
इलेक्ट्रिक गाड़ी
मोबाइल फोन
मोबाइल बैटरी
फिश पेस्ट
लेदर गुड्स
LED टीवी
बजट 2025 में क्या हुआ महंगा –
फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले
फैबरिक (Knitted Fabrics)
सस्ती हो जाएंगी दवाएं –
कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए देशभर में खोले जाएंगे 200 नए डे केयर कैंसर सेंटर
सरकार ने दवाओं पर कस्टम ड्यूटी कम की है. इससे कैंसर की दवाएं शामिल है. कैंसर और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी –
वित्त मंत्री ने किसानों को तोहफा देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत लोन लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. यानी कि किसान 3 लाख की जगह 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर नहीं होगा असर –
2024 के बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 6% तक घटाने का प्रस्ताव रखा गया था. हालांकि इस बजट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में सोना और चांदी के दाम में कोई बदलाव नहीं होगा
लेदर गुड्स पर हटाई
सरकार ने बजट में ब्ल्यू लेदर (Wet Blue Leather) पर बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दी है. इससे पर्स और लेदर से बने प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे.
फिश पेस्ट –
फ्रोजन फिश पेस्ट (Surimi) पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. ये मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर लागू होगा.
इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश बढ़ा, 100 फीसदी FDI का ऐलान
इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ता –
वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 5% करने की बात कही है. खासकर टीवी और मोबाइल फोन के ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में कमी की गई है, जिससे इनके दाम घट सकते हैं.
ये वस्तु भी होंगे सस्ते –
सरकार ने कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लीड, जिंक और अन्य 12 खनिजों को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का ऐलान किया है. इससे बैटरी और खनिज बेस प्रोडक्ट की कीमतों में कमी आएगी.
अगले सप्ताह पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट 2025 पेश करते वक़्त इनकम टैक्स स्लैब को लेकर बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स पर बड़ा ऐलान किया और कहा 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. ऐसे में जानिए इससे पहले कब-कब बढ़ी इनकम टैक्स छूट की सीमाएं.
एससी और एसटी को 5 साल में टर्म लोन देने का प्रस्ताव: वित्त मंत्री
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति को अगले 5 साल में टर्म लोन देने का प्रस्ताव है। इसके अलावा श्रमिक क्षेत्र में सरकार की बड़े योजना का प्रस्ताव की तैयारी है। माइक्रो स्मॉल इंटरप्राइजेज को लोन की सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने का प्रस्ताव।
2014 के बाद से आरंभ किए गए पांच आईआईटी में, 6500 अतिरिक्त छात्रों को शिक्षा सुविधा देने के लिए अतिरिक्त अवसंरचना का निर्माण किया जाएगा ।
सरकार शहरों को विकास केन्द्र बनाने के प्रस्तावों को क्रियान्वित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपए का शहरी चुनौती कोष स्थापित करेगी।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे गिग कामगारों को ई –श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करके पहचान पत्र दिया जाएगा और पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं दी जाएंगी लगभग 1 करोड़ गिग कामगारों को इसका लाभ मिलेगा।
बजट में व्यापारियों के लिए ऐलान –
-MSME के लिए लोन गारंटी लिमिट 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ होगी
-सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव
-7 टैरिफ रेट हटेंगे अब देश में 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे
-ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर टियर-2 शहरों में बनाए जाएंगे
-देश को खिलौना उत्पादन का ग्लोबल हब बनाने राष्ट्रीय योजना बनेगी
-नई लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
-बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी बनेगा
-सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए की लिमिट वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी होंगे
-पहले वर्ष 10 लाख कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे
-शहरी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी
बजट में युवाओं के लिए ऐलान –
स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड बनेगा
500 करोड़ रुपए से 3 Ai (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे
मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी।
देश में 23 IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी
मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी
पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10 हजार नई फेलोशिप दी जाएगी
देश में ज्ञान भारत मिशन शुरू होगा, 1 करोड़ मैनुस्क्रिप्ट का डिजिटलाइजेश होगा
पटना IIT में होस्टल सुविधाएं बढ़ाई जाएगी
मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड को बढ़ावा देंगे
-स्किल बढ़ाने के लिए 5 राष्ट्रीय स्तर के सेंटर बनाए जाएंगे
सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
बजट 2025 भाषण की मुख्य बातें –
1. किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान
2. किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 5 लाख रुपए की
3. बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा
4. स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ के फंड की घोषणा
5. MSME के लिए लोन की राशि बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए की
6. खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना बनेगी
7. लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
8. डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
9. असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
10. पीएम धनधान्य योजना लायेंगे, 100 जिलों को मिलेगा फायदा
11. मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे
12. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते होंगे
13. मोबाइल फोन सस्ते होंगे
14. अगले हफ्ते आयेगा आयकर बिल
15. कस्टम रेट कम किया जाएगा
16. कैंसर की 36 दवाएं सस्ती होंगी
17. KYC प्रकिया और आसान होगी
18. इलेक्ट्रिक कार सस्ती होंगी
19. वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स छूट बढ़ाई
20. 12 लाख रुपए की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं