केन नहर से सिंचाई के लिए 1 से 7 नवंबर तक मिलेगा पानी

बांदा। किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए 1 से 7 नवंबर तक केन नहर प्रखण्ड की नहरों से पानी मिल सकेगा। अधिशाषी अभियंता अजय कौशिक ने बताया कि बीते जुलाई माह से किसानों की मांग के अनुरूप नहरें चलाई जा रही हैं। बांधों मे पानी की उपलब्धता कम होने कि वजह से उन्होने किसानों से नहर कमांड क्षेत्र मे कम पानी की फसलों की बुवाई करने की अपील की। कहा कि इससे फसल बुवाई के पश्चात पानी के आभाव मे फसलों को नुकसान न पहुंचे। अधिशाषी अभियंता ने किसानों से अपेक्षा जताई कि नहरों के संचालन के समय नहरों मे किसी प्रकार के बंधे, खांदी व कटिंग जैसे अवैधानिक कार्य न करें और पानी की बरबादी रोकने मे सिंचाई विभाग का सहयोग करें। उन्होने बताया कि किसानों की मांग के अनुसार जुलाई से लगातार पानी उपलब्ध कराया गया है और यह व्यवस्था 1 से 7 नवंबर तक जारी रहेगी।