वाराणसी

कूटरचित वारंट के आधार पर गिरफ्तारी का भय दिखाकर ठगी करने वाले हाउस अरेस्टिंग गैंग के अंतर्राष्ट्रीय सरगना सहित 03 अभियुक्तों को पकड़ा गया –

✍️नवीन तिवारी

वाराणसी :- कूटरचित वारंट के आधार पर गिरफ्तारी का भय दिखाकर ठगी करने वाले हाउस अरेस्टिंग गैंग के अंतर्राष्ट्रीय सरगना सहित 03 अभियुक्तों को वाराणसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ₹1.02 लाख नकद, 18 मोबाइल व 25 चेकबुक बरामद की गयी हैं।

अब तक कुल 18.लोग को गिरफ्तार किया जा चुका है –

फर्जी पुलिस व ट्राई अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का डर दिखाकर 3 करोड़ 55 लाख के धोखाधड़ी करने वाले में पूर्व में 15.अभियुक्त पहले ही जेल जा चुके हैं वही आज 3.को साइबर क्राइम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार!

*चंद्रकांत मीणा डीसीपी क्राइम नें किया मीडिया के समक्ष*

गिरफ्तार करने वाली टीम में –

 विजय नारायण मिश्र प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम,उप निरीक्षक सतीश सिंह,हेड कांस्टेबल श्याम लाल गुप्ता, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार सिंह,कांस्टेबल देवेंद्र कुमार,कांस्टेबल पुनीत यादव,शामिल रहें. 

उनके कब्जे से बरामद –

 18.मोबाइल मल्टीमीडिया आईओएस की पैड,कीमत 8. लाख.5.फर्म कंपनी के मुहर, 25.चेक बुक विभिन्न बैंको को.4.आधार कार्ड,सिम कार्ड 14. सिम कार्ड 20. मोबाइल में प्रयुक्त. लैपटॉप 2.1.लाख 2 हजार नगद बरामद। 

विज्ञापन के लिए संपर्क करें –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page