उत्तर प्रदेश
Trending

कुशीनगर एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक ILS सिस्टम इंस्टाल –

 

✍️ अंशुमान पाण्डेय बागी

 

कुशीनगर:- जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद वासियों को दी शुभकामनाएं, अब रात और विपरीत मौसम में भी कुशीनगर एयरपोर्ट लैंडिंग के लिए तैयार –

मीडिया को संबोधित करते हुए श्री तंवर ने कहा –

” सभी जनपदवासियों को यह बताते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एयरोड्रोम लाइसेंस 4C-VFR (केवल दिन में लैंडिंग) से अपग्रेड होकर 4C-ऑल वेदर ऑपरेशन्स (IFR – नॉन-प्रिसिजन अप्रोच रनवे) हो गया है। अब यहाँ फ्लाइट रात में तथा खराब मौसम में भी लैंड कर सकेंगी। इससे निकट भविष्य में कुशीनगर की कनेक्टिविटी बढ़ने, पर्यटन के नए अवसर खुलने और जनपद की प्रगति को गति मिलने की उम्मीद है। “

अंशुमान पाण्डेय बागी 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page