किसान की शिकायत पर एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

बांदा। खप्टिहाकला बालू खदान 100/2 मे दबंगई के बल पर भारी मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा है। पैलानी तहसील की खप्टिहाकला स्थित 100/2 खदान के संचालक ने किसान रामरतन पुत्र विशंभर सिंह के भूमिधरी खेतों मे झोपड़ी बनाकर वाहन खड़ा करना शुरू कर दिया। किसान के रोकने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित किसान ने उप जिलाधिकारी पैलानी शशि भूषण मिश्रा से शिकायत की। उन्होने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजस्व निरीक्षक खप्टिहाकला अखिलेश कुमार व थानाध्यक्ष पैलानी संदीप सिंह पटेल को किसान की भूमिधरी जमीन मे जबरन कब्जा करने को लेकर स्थलीय जांच मे अतिक्रमण मिलने पर खदान संचालक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि यह बालू खदान पहले भी दबंगई के बल पर अवैध खनन के लिए चर्चित रही है। अवैध खनन के चलते जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के कड़े निर्देशों के बावजूद प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों की निकासी की जा रही है। इतना ही नही रात के समय बिना रवन्ने के ओवरलोड ट्रक जसपुरा कस्बे से होकर निकाले जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बालू माफिया बंदूकों के दम पर गरीब लोगों से लगातार दबंगई करते हैं लेकिन जानकारी के बावजूद खनिज अधिकारी खदान मे हो रहे अवैध खनन को रोकने की जहमत नही उठा रहे हैं।