काशी विश्वनाथ मंदिर के पास महीनों से अवैध बिना लाइसेंस संचालित 7 गेस्ट हाउस सीज ;सिटी मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी के सबसे संवेदनशील काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। यह येलो जोन मैं संचालित बिना लाइसेंस गेस्ट हाउस पेईंग गेस्ट हाउस और लॉज के विरुद्ध कार्रवाई की गई। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अवैध गेस्ट हाउस संचालकों में हड़कंप पी मच रहा।
बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में पर्यटन पुलिस विद्युत नगर निगम एवं अग्नि मिशन अधिकारियों की गणित टीम सड़कों पर उतरी। सबसे पहले टीम ने श्री काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में संचालित बड़े और छोटे गेस्ट हाउसो की पड़ताल शुरू की।
रंगम फिल्म्स के माध्यम से कलाकार बनें और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारें –
टीम ने आवासीय भवनों में संचालित 8 गेस्ट हाउस,पेईंग गेस्ट हाउस, होटल, लॉज की जांच की। टीम के पहुंचते ही गेस्ट हाउस में हड़कंप गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने दस्तावेज मांगे तो 7 के पास पंजीकरण तक नहीं था, होम स्टे चलाने वाले ने अब तक आवेदन भी नहीं किया था। 7 बिना किसी पंजीकृत गेस्ट हाउस में नियमानुसार इंतजाम भी नहीं थे। फायर फाइटिंग सिस्टम समेत अन्य कई मानक अधूरे मिले, इसके बाद सभी को नोटिस जारी की गई। टीम ने अतिथियों को दूसरे जगह शिफ्ट करवाने के के साथ सभी को बंद कराया। पुलिस को इन गेस्ट के पुनः संचालक पर निगरानी रखने के साथ हर हाल में रोकने का निर्देश दिया।