वाराणसी
Trending

काशी में पीएम के कार्यक्रम स्थलों पर SPG खींचेगी सुरक्षा-खाका:20 को 6 घंटे में 3254 करोड़ की सौगात देंगे पीएम, ASL के बाद रूट तय करेगी SPG –

वाराणसी:- काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को काशी आएंगे। पीएम के एक दिवसीय दौर की तैयारियां पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम स्थल सजकर तैयार हैं और हजारों करोड़ की परियोजनाओं को आगाज का इंतजार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे पर सुरक्षा-व्यवस्था का खाका खींचने के लिए एसपीजी की टीम आज काशी पहुंच गई है। गुरुवार को एसपीजी स्थानीय अधिकारियों के साथ पीएम के सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे। पीएम के कार्यक्रम का डेमो तैयार करेंगे।

शनिवार को पीएम की डमी फ्लीट रिहर्सल, टच एंड गो और कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी अपने कब्जे में ले लेगी। हालांकि आज बाबतपुर एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक होगी, जिसमें प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर ड्यूटी पर मंथन होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले काशी को 3254.03 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम 6 घंटे में सिगरा स्टेडियम और नमो घाट समेत 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट समेत दो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

काशी से तीसरी बार सांसद बनने के बाद सबसे बड़ी सौगात देंगे। इसके अलावा सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पीएम जनसभा से आगामी योजनाएं भी गिनाएंगे। जनसभा में 20 हजार लोगों की मौजूदगी रहेगी, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं केअलावा खिलाड़ी, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधियों और शहर के प्रबुद्ध वर्ग की भागीदारी होगी।

प्रधानमंत्री दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्पताल पहुंचकर उसका शुभारंभ करेंगे। निरीक्षण के अलावा कुछ लोगों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से ही संपूर्णानंद स्पोटर्स स्टेडियम सिगरा पहुंचेंगे और स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। यहीं से अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। शाम करीब छह बजे वह दिल्ली के लिए वापस लौट जाएंगे।

 

बाबतपुर एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का करेंगे शिलान्यास –

PM नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे। पीएम 20 अक्टूबर को काशी दौरे पर नई बिल्डिंग निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। निर्माण 75,000 वर्गमीटर में होगा। इसमें आठ एयरोब्रिज, 72 चेक इन काउंटर्स, 14 सिक्योरिटी काउंटर्स सहित अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं का निर्माण होगा।

PM मोदी ने तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली मीटिंग में वाराणसी एयरपोर्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। काशी से छह अन्य एयरपोर्ट की सौगात देंगे। इसमें बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

इनकी लागत 3041 करोड़ रुपये हैं। वहीं, रीवा एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन का निर्माण, मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर में नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य और सरसावा एयरपोर्ट में ए सिविल एन्क्लेव का निर्माण परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनका निर्माण 255.18 करोड़ से होगा।

 

खिलाड़ियों को समर्पित करेंगे स्टेडियम –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में खेल प्रेमियों को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम का तोहफा देंगे। पीएम 2023 में 109.36 करोड़ रुपये से बने फेज-1 का उद्घाटन कर चुके हैं, अब इसके फेज-2 व फेज-3 का उद्घाटन प्रस्तावित है।

स्टेडियम निर्माण से 20 से अधिक खेलों के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। 325.65 करोड़ के पुनर्विकास में स्टेडियम की इमारत ग्रिहा के मानक के अनुसार बनाई गई है। स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर दोनों सुविधा रहेगी। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिम, स्पा, योगा सेंटर, पूल बिलियर्ड्स और कैफेटेरिया के साथ बैंक्वेट हॉल की भी सुविधा होगी।

 

90 करोड़ की लागत से सारनाथ क्षेत्र सजधज कर तैयार –

90 करोड़ की लागत से कार्यदायी एजेंसी वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सारनाथ में विकास कार्य को पूरा करा लिया गया है। सड़कें, सीवेज कार्य के अलवा धरमपाला व ऋषिपत्तन रोड पर इंटरप्रिटेशन वाल, स्टोन बोलार्ड, रिट्रेक्टेबल बोलार्ड, बेनचेंस, बस पार्किंग व टीआईसी आफिस आदि पूर्ण भी पूर्ण करा लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां के कार्य को देखकर पास कर चुके हैं।

 

बड़ी परियोजनाएं नमोघाट, सिगरा स्टेडियम –

पर्यटन के लिहाज से 90 करोड़ की लागत से नमो घाट फेज दो का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। घाट पर पार्क, गंगा विसर्जन कुंड, गेस्ट हाउस, फोड कोर्ट के साथ रेस्टोरेंट का निर्माण पूर्ण है। तीसरे चरण में हेलीपैड समेत अन्य कार्य पूरे होने हैं। इसके बाद यह घाट पूरी तरह थल, जल व नभ से जुड़ जाएगा।

लगभग 200 करोड़ की लागत से सिगरा स्टेडियम फेज दो का कार्य पूर्ण है। पहले चरण का लोकार्पण हो चुका है। द्वितीय चरण के कार्य में स्वीमिंग पुल, बहुउद्देशीय हाल (इनडोर गेम की सुविधा) अत्याधुनिक सुविधाओं वाला क्लब, खिलाड़ियों के लिए शयनगृह समेत अन्य निर्माण शामिल है।

 

*एसपीजी आज संभालेगी सुरक्षा की कमान*

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था की कमान आज से एसपीजी संभालेगी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सभी विभागों के साथ एसपीजी एएसएल बैठक करेगी और फिर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थलों तक का रूट रिहर्सल समेत अन्य कई बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था को परखेगी।

शनिवार को पीएम की डमी फ्लीट रिहर्सल, टच एंड गो होगा। सुरक्षा में एसपीजी, एटीएस समेत 5000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र जवानों की निगहबानी रहेगी। वीआईपी रूट पर रूफ टॉप फोर्स, ड्रोन सर्विलांस से निगरानी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page