काशी में जुटेंगे देश भर के संत, नवंबर में होगा संस्कृति संसद –

वाराणसी:– नवंबर माह में काशी में संस्कृति संसद का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के सैकड़ों महामंडलेश्वर और संत जुटेंगे। इसमें सनातन पर षड़यंत्र, हिंदू विरोधी कानूनों पर बहस, धार्मिक निर्णय जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले वाराणसी में संस्कृति संसद का आयोजन किया जा रहा है। वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तीन से 5 नबंवर तक संतों का जमावड़ा लगेगा। तीन दिवसीय महोत्सव में 400 से अधिक संत शामिल होंगे। इसके साथ ही कई नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी।
संस्कृति संसद में कई सभी संत सनातन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसमें सनातन पर षड्यंत्र, हिंदुओं के धार्मिक निर्णय, हिन्दू विरोधी कानूनों पर बहस, कला-संस्कृति के आवरण में विकृति, गजवा-ऐ-हिन्द और वक्फ कानून जैसे कुल 27 मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। सनातन धर्म पर लगातार बोले जा रहे हमलों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसमें हिंन्दू धर्म पर विवादित बयान देने वाले उदयनिधि स्टालिन और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी चर्चा की जाएगी। सनातन पर होने वालों हमलों के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी। संसद का आयोजन अखिल भारतीय संत समिति, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, और काशी वेद्वांत परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।