Uncategorized

कालेज की छात्राओं ने नृत्य से दर्शकों के मन मोहे

 

बांदा। दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम मे 56वीं राष्ट्रीय महिला खो-खो चौंपियनशिप का उद्घाटन बीते 27 मार्च को हुआ। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी की छात्राओं ने मंत्र मुग्ध कर देने वाली नृत्य प्रस्तुतियां दीं। इसका सीधा प्रसारण डीडी नेशनल टेलीविजन पर किया गया। प्रतिभाशाली छात्राओं ने कार्यक्रम मे बुंदेलखण्ड लोक कला तथा समकालीन नृत्य रूपों का मंत्रमुग्ध कर देने वाला मिश्रण प्रदर्शित किया। स्टेडियम में मौजूद गणमान्य लोगों ने प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की। कार्यक्रम की सफलता को अमलीजामा पहनाने मे अंकित कुशवाह, संध्या कुशवाह, वृंदा जिनराल, वेद व अनुपमा त्रिपाठी के मार्गदर्शन से यह सराहनीय कार्यक्रम संभव हो सका। कार्यक्रम मे सुमित्रा महाजन, शुधांशु मित्तल, एम.एस. त्यागी एवं नशरीन शेख मौजूद रहीं। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी के अध्यक्ष शिवशरण कुशवाह, संस्थापक शिवकन्या कुशवाह ने शिक्षकों, समर्थकों और बीपीएमए परिवार को उनकी कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया। बताते चलें कि भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी मे शिक्षण कार्य के साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। छात्राओं की उपलब्धियां न केवल प्रतिभा को दर्शाती हैं बल्कि इनके समग्र विकास एवं उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती हैं। इनमे खो-खो प्रतियोगिता, बुंदेली नृत्य, स्काउट गाइड, कबड्डी जैसे अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page