कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे वाराणसी कचहरी, बीसीआई के पूर्व को-चेयरमैन को दिया समर्थन –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सोमवार को पूर्वाह्न वाराणसी कचहरी पहुंचे। कचहरी पहुंचने के बाद वे वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव के साथ बार कौंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व को-चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी के चौकी पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनकी लड़ाई को अपना समर्थन दिया। श्रीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस सदैव से ही गलत नीतियों और कार्यों का विरोध करती रही है।
इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी अधिवक्ताओं की लड़ाई लड़ने वाले श्रीनाथ त्रिपाठी को जिस मनमाने तरीके से उनके पद से हटा दिया, उसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई वे और उनकी पूरी पार्टी श्रीनाथ त्रिपाठी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। अजय राय ने कहा कि इस बार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता कर इस लड़ाई को लड़ने की रणनीति बनाई जाएगी और श्रीनाथ त्रिपाठी को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि श्रीनाथ त्रिपाठी सदैव अधिवक्ता हित के लिए आवाज उठाते आए है। ये बातें सरकार को पसन्द नहीं आई, क्योंकि वर्तमान सरकार अधिवक्ताओं के लिए आज तक कुछ भी नहीं की है। श्रीनाथ त्रिपाठी को उनकी इसी अधिवक्ता हित की आवाज उठाने का खामियाजा भुगतान पड़ रहा है।
वहीं बनारस बार एसोसिशन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव ने कहा कि अब इस लड़ाई को अधिवक्ता समाज के साथ ही राजनीतिक समर्थन भी मिल रहा है। अब यह लड़ाई हमारे अधिवक्ता समाज के पुरोधा को न्याय मिलने तक लगातार जारी रहेगा। हम यह लड़ाई तब तक लड़ेंगे, जब तक श्रीनाथ त्रिपाठी को उनका पद ससम्मान वापस नहीं मिल जाता। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, डीएन यादव, अनिल राय, विनीत सिंह, कमलेश यादव, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, मनीष राय, अमनदीप सिंह, प्रतीश राय, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश तिवारी, नीरज यादव, मो.जावेद, बंटी खान, रवि तिवारी, रोहित यादव, रुद्र नाथ तिवारी, संदीप यादव, मयंक मिश्रा समेत कई अधिवक्तागण शामिल रहे।