धर्म

करवा चौथ की समय, मुहूर्त –

✍️राजन शुक्ला

श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिष एवं कर्म कांड पाठशाला

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की 31 अक्टूबर 2023 को रात 9.30 मिनट पर शुरू होगी. चतुर्थी तिथि की समाप्ति 1 नवंबर 2023 को रात 9.19 मिनट पर होगी.

करवा चौथ व्रत उदयातिथि से मान्य होता है इसलिए इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023, बुधवार को रखा जाएगा.

करवा चौथ 2023 मुहूर्त
करवा चौथ के दिन स्त्रियां शाम को चौथ माता, करवा माता और गणपति की पूजा करती है और चंद्रोदय के बाद चंद्रदेव को अर्घ्य दिया जाता है.

करवा चौथ व्रत समय – सुबह 06:36 – रात 08:26
करवा चौथ पूजा मुहूर्त – शाम 05.44 – रात 07.02 (1 नवंबर 2023) चंद्रोदय गोंडा यू पी रात 8:00 वहीं औसत
चंद्रोदय का समय – रात 08:26 (1 नवंबर 2023)
करवा चौथ क्यों मनाते हैं (Karwa Chauth Significance)
करवा चौथ के दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले जागकर सरगी खाकर व्रत की शुरुआत करती हैं. उसके बाद महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. शाम को स्त्रियां दुल्हन की तरह 16 श्रृंगार कर तैयार होती हैं और पूजा करती है. उसके बाद शाम को छलनी से चांद देखकर और पति की आरती उतारकर अपना व्रत खोलती हैं. मान्यता है कि माता पार्वती ने शिव के लिए, द्रौपदी ने पांडवों के लिए करवा चौथ का व्रत किया था. करवा चौथ व्रत के प्रताप स्त्रियों को अखंड सौभाग्यवती रहने के वरदान मिलता है.करवा माता उनके सुहाग की सदा रक्षा करती हैं और वैवाहिक जीवन में खुशहाली
करवा चौथ पर सुहागिने न करें ये गलती, सुहाग की थाली कैसे करें तैयार जानें
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत 1 नंवबर के दिन रखा जाएगा, इस दिन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, साथ ही करवा चौथ पर पूजा की थाली
करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं इस पर्व पर माता आदि शक्ति का श्रद्धा पूर्वक अर्चन करने से दंपत्ति जीवन खुशियों से भर जाता हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page