कमीशन पर मरीजों को पहुंचा रहे थे अस्पताल, पांच एंबुलेंस सीज, चालकों को दी हिदायत –

वाराणसी:– कमीशन पर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस पर लंका पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच एंबुलेंस को सीज कर दिया। वहीं चालकों को हिदायत दी कि दोबारा इस तरह की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नियमों की अनदेखी कर संचालित होने वाली एंबुलेंस के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि चालक मरीजों को ऐसे डाक्टर के यहां पहुंचा देते थे, जहां तमाम तरह की दुश्वारियां थीं। पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि नियमों के विपरीत एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है। पुलिस ने लंका क्षेत्र में खड़े एंबुलेंस की जांच की तो अधिकांश के पास कागजात नहीं मिले। एंबुलेंस में मरीजों के फौरी इलाज के लिए उपकरण भी नहीं थे। ऐसे पांच एंबुलेंस को सीज कर दिया गया।
एंबुलेंस चालक अस्पतालों में परेशान लोगों को यह कहकर अपने साथ ले जाते थे कि चलिए दूसरे अस्पताल ले चलें। वहां बढ़िया उपचार होता है। मनमानी करने वाले एंबुलेंस चालकों पर जिला प्रशासन और पुलिस को कई बार शिकंजा कसने को कहा गया। कार्रवाई भी हुई। शासन ने एंबुलेंस चालकों की मनमानी की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया, लेकिन बहुत प्रभावी नहीं रहा।