कथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियाँ ही मुसलमानों की दुश्मन, आमिर साबरी –

लखनऊ:- मार्च समाजवादी पार्टी, कांग्रेस एवं अन्य पार्टीया धर्म निरपेक्षता एवं समाजवाद के नाम पर देश विशेष तौर से मुस्लिमों को धोका दे कर उनके वोटों से ठगई कर अपना उल्लू सीधा किया एवं अपना परिवार मज़बूत किया।
मुसलमानों को शिक्षा के नाम पर रोज़गार के नाम पर नौकरियों के नाम पर धोका देकर अपनी जाति और परिवार को बढ़ावा दिया, यह बात आज यहां राष्ट्रीय लोक दल के प्रांतीय कार्यालय पर पार्टी जुआईन करने के बाद वरिष्ठ पत्रकार आमिर साबरी ने कही यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रीय लोक दल ही क्यों?
साबरी ने कहा कि जयंत पर भ्र्ष्टाचार जातिवाद एवं धार्मिक राजनीति का आरोप नहीं इस लिए हमने राष्ट्रीय लोक दल को चुना, पत्रकारों के एक और सवाल कि पत्रकारिता से भी आप समाज सेवा कर सकते थे उन्होंने कहा कि सियासी मंच का क्षेत्र सेवा करने के लिए आधिक बेहतर और बड़ा है और यह समय की अव्यशकता है इस मौक़े पर साबरी ने एक सैकड़ा से अधिक साथियों के साथ राष्ट्रीय लोक दल की सदस्य्ता ग्रहण की इस मौक़े पर महासचिव रजनीकांत मिश्रा, अनिल दुबे,वसीम हैदर,अम्बुज पटेल के अलावा अन्य नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।