कई महीनो से बंद पड़ी आम रास्ता को ग्रामीणों ने चंदा करके शुरू किया कार्य सम्पर्क मार्ग का नधिया धामू में –
कानपुर :– सरकार के विकास कार्यों की बड़े-बड़े वादों की खुलने लगी पोल
कई सालों से ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा गांव में नहीं कराया गया कोई भी विकास कार्य
ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान वा पंचायत सचिव को रास्ता खुलने के लिए अवगत भी कराया गया
जिम्मेदार लोगों ने ग्रामीणों को बताया सरकार नहीं उपलब्ध करा रही है धन
सरकार की छवि धूमिल कर रहे ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव
ग्राम प्रधान वा पंचायत सचिव द्वारा लाखों रुपए का किया गया घोटाला नहीं कराया गया कोई भी विकास कार्य कागजों तक सीमित विकास कार्य
कब उच्च अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ की जायेगी कार्यवाही जिनके द्वारा नहीं कराया गया गांव में कोई भी विकास कार्य
ग्रामीणों के जाने के लिए सभी आम रास्ते हुए हैं बंद
पंचायत सचिव ने कभी भी ग्रामीणों के बीच नहीं आना समझा मुनासिब
वर्तमान ग्राम प्रधान के कार्यकाल में ₹1 का भी नहीं हुआ विकास कार्य इस गांव में
उच्च अधिकारी समिति बनाकर अगर कर दे जांच लाखों रुपए के खोलेंगे घोटाले इस गांव में विकास के नाम पर
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी विकास कार्य
जिले और ब्लॉक स्तर पर बैठे अधिकारियों द्वारा कभी भी गांव में जाकर नहीं की जाती समीक्षा कागजों तक ही सीमित रहती है उनकी जांच विकास कार्यों की
शिवराजपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत रामपुर नरुआ के मजरा नदिया धामू गांव का मामला