कंटेनर ने बस को मारी टक्कर, एक घायल

बांदा। आरटीओ ऑफिस के पास ओरन-बिसंडा बाईपास चौराहे पर कंटेनर ने प्राइवेट बस को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। बस मे लगभग एक दर्जन यात्री सवार थे। बांदा से ओरन-बिसंडा जा रही यात्री बस जैसे ही बाईपास चौराहे पर पहुंची तभी तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने प्राइवेट बस मे टक्कर मार दी। बताते चलें कि बाईपास रोड मे बबेरू रोड, बिसंडा रोड तथा नेशनल हाईवे झांसी-मिर्जापुर मार्ग को पार करते समय ट्रक चालक तेज गति से वाहन निकालते हैं जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इस मामले को लेकर बीते दिनो वॉयस ऑफ लखनऊ मे छपी खबर का संज्ञान लेकर लोक निर्माण विभाग ने झांसी-मिर्जापुर मार्ग मे बड़े स्पीड ब्रेकर बनाये लेकिन अब तक बाईपास क्रॉसिंग मे स्पीड ब्रेकर नही बनाए जिससे ट्रक व कंटेनर तेज गति से मुख्य मार्गों को क्रॉस करते हुए गुजरते हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोक निर्माण विभाग मुख्य मार्गों की क्रासिंग से पहले स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए गंभीरता से ध्यान नही दे रहा तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना होना तय माना जा रहा है।