ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कमासिन पुलिस द्वारा कमासिन क्षेत्र के जमरेहीनाथ मेले में गुमशुदा हुए 02 बच्चों को 02 घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द –

ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कमासिन पुलिस द्वारा कमासिन क्षेत्र के जमरेहीनाथ मेले में गुमशुदा हुए 02 बच्चों को 02 घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द –
बांदा:– पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कमासिन पुलिस द्वारा मेले में गुम 02 बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया । गौरतलब हो कि आज दिनांक 18.02.2024 को थाना कमासिन क्षेत्र के जमरेहीनाथ मेले में दो बच्चे *1.ओमप्रकाश पुत्र बुद्धविलाश उम्र करीब 05 वर्ष निवासी ग्राम पछौहा थाना कमासिन जनपद बाँदा* व *2.जिगर पुत्र संजय उम्र करीब 03 वर्ष निवासी ग्राम बन्थरी थाना कमासिन जनपद बाँदा* गुम हो गये थे । इसकी सूचना परिजनो द्वारा मेला क्षेत्र मे ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को दी गयी । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा दोनो बच्चों को 02 घण्टे अन्दर बरामद कर उनके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली टीम:-
1. उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार थाना कमासिन जनपद बांदा
2. का0 देवेन्द्र कुमार
3. का0 अनुज कुमार यादव