एसपी ने किया नई पुलिस चौकी का शिलान्यास
जसपुरा क्षेत्र के अमारा मेंअपराधियों पर लगाम लगाने में मिलेगी मदद जल्द तैयार हो जायेगी स्थायी पुलिस चौकी

बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा थाना जसपुरा क्षेत्र के ग्राम अमारा में नई पुलिस चौकी का शिलान्यास किया गया । गौरतलब हो कि थाना जसपुरा क्षेत्र का ग्राम थाना जसपुरा से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिससे यहां और इसके आस-पास के गांव के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर अंबुजा त्रिवेदी, प्रभारी निरीक्षक जसपुरा राकेश सरोज व ग्राम प्रधान अमारा अशोक कुमार विश्वकर्मा की पहल पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वार ग्राम अमारा में नई पुलिस चौकी का शिलान्यास किया गया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज से चौकी पर स्थायी तौर पर पुलिसकर्मियों की नियुक्ति कर दी जायेगी तथा जल्द ही चौकी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा अमारा चौकी के निर्माण से ग्राम अमारा, बरेहटा, शिवरामपुर, गडरिया, गौरीकला सहित कुल 30 मजरों को लाभ प्राप्त होगा । स्थायी चौकी के निर्णाण से यहां के लोगों को थाना जाने की जरुरत नहीं होगी जिससे उनके धन व समय की बचत होगी साथ अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भाव भी बढ़ेगा ।