उत्तर प्रदेश

एसओजी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता दो डंपर चोर गिरफ्तार

बांदा से डंपर चोरी कर नूंह मेवात हरियाणा ले जाकर रंगाई पुताई कर नम्बर प्लेट बदकर वापस बांदा लाकर बेचने व दूसरी गाड़ियों की अवैध तमंचे के दम पर चोरी करने की योजना बनाते समय किया गया गिरफ्तार 

koपुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को 20 हजार रुपए की छूट दी 

बांदा पुलिस के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्र के सामुहिक नगर गावेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में ऑपरेशन क्लीन के आदेश जारी किए गए देहाती पुलिस एवं पत्रकारी की संयुक्त टीम द्वारा रेगिस्तानी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरेह देहाती कार्यालय के पास से हुई स्कूटर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सामुहिक हो कि ठाणे के देहाती क्षेत्र के ग्राम गुरेह डकैती कार्यालय के पास अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसी संबंध में जिले के समुद्री तट पर पंजीकृत किए गए आवेदकों की पहचान और भर्ती के लिए प्रयास किए जा रहे थे। इस क्रम में जिले के वाराणसी शहर के कनवारा शहर के 02 आरोपियों की संयुक्त टीम द्वारा पहचान की गई। अभिलेखों के व्यवसाय से 01 अदद अवैध अपराधी एवं चोरी की गई चोरी के सामान को बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उनका पेशा है और उनकी रात को अर्टिगा गाड़ी से आरक्षित नंबर प्लेट बैंड बंदा आए थे और स्कोरर स्टोर कर पक्का नंबर प्लेट बैंड नूंह मेवात हरियाणा लेकर वहां से पहुंचे थे रंग पुताई कर वापस बंदा क्रैडल व दूसरी बार अवैध तमंचे के बले पर चोरी करने की योजना बना रहे थे, तभी आप लोगों ने कब्जा कर लिया था। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा कार्यवाह की पूरी टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

गिरफ़्तार आरोप-

1- असगर खान पुत्र अब्दुल्ला खान निवासी मडोडा थाना नगेवा जिला नूंह मेवात (हरियाणा) ।

2-इमरान खान पुत्र इदरीश खान निवासी सुदका थाना नूंह प्रदेश नूंह मेवात (हरियाणा)

बरामदगी-

▪️01 मठवासी नंबर प्लेट(चोरी के)

▪️01 चारपाई वाहन अर्टिगा (चोरी की घटना में सहयोगी)

▪️01 अवैध क्रीड़ा व 02 जिन्दा कार्ट्रिज 315 बोर

▪️03 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन

▪️1700 रुपये प्रतिवेदन

▪️02 अतिरिक्त फ़र्ज़ी नंबर प्लेट

 

पंजीकृत अभियोग-

1-मु0अ0सं0 15/24 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना नासिक देहात जनपद बांदा।

2-मु0अ0सं0 25/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट क्षेत्र बस्ती देहात जनपद बांदा।

 

बंधक बनाने वाली टीम-

1. सुखराम सिंह प्र0निरी0 सोनभद्र

2. नि0नरेश कुमार प्रजापति 

3. राधाकृष्ण तिवारी मेगासिटी सेल

4. उ0नि0 दुर्विजय सिंह

5. मु0अ0 महेश्वर प्रसाद त्रिमूर्ति

6. मु0अ0 जावेद अली

7. मु0अ0 विश्ववीर सिंह

8. मु0अ0संदीप कुमार

9. अ0 हनीफ खान

10. आ0 आशीष शर्मा

11. अ0 कमल सिंह सेंगर

12. अ0 प्रतीक यादव

13. अ0अमित कुशवाहा

14. ए0 मनीषी कुमार मिश्र

15. अ0 सूर्यांश श्रोत्रियः

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page